इंडिया न्यूज़, नागौर:
Undying Love राजस्थान से एक ऐसी घटना (nagaur husband wife death) सामने आई है कि जिसे सुनते ही हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। जी हां यहां एक महिला भंवरी देवी ने जैसे ही पति राणाराम सेन का शव देखा तो उसने भी प्राण त्याद दिए। यह दृश्य देख हर कोई चकित रह गया। वहीं मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामिण भी पति के प्रति प्रेम (husband wife love) देखकर आश्चर्यचकित रह गए। लोगों का कहना था कि दोनों ही एक दूसरे के बिना न तो रहते थे और न ही कहीं जाते थे। अंतिम यात्रा भी दोनों की एक साथ जाना दोनों के प्रेम को दर्शा रहा है।
Undying Love परिजन बताते हैं कि बुजुर्ग राणाराम को अस्थमा की शिकायत थी। दो दिन पहले अचानक से उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें नागौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब यहां राणाराम की स्थिति सामान्य नहीं हुई तो उसे जोधपुर ले जाया गया। जहां आज अल सुबह उनकी मौत हो गई। उसके बाद शव को वापस घर लाए तो पत्नी (Nagaur husband wife) भंवरी देवी को हालात के बारे में जानकारी दी गई। जैसे ही पत्नी ने पति का शव देखा तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और मौके पर ही प्राण त्याग दिए।
Undying Love जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती (husband wife love) के पास केवल दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। दोनों शादीशुदा बेटियों ने ही बेटा होने का धर्म निभाते हुए माता-पिता की अर्थियों को न सिर्फ कंधा दिया बल्कि उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी। दंपत्ती के इस प्रेम की गांव ही नहीं अपितु आस-पास के इलाके में मिसाल दी जा रही है। वहीं बेटियों के द्वारा किए गए क्रियाक्रम की भी कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग बेटियों के जज्बे का सलाम भी कर रहे हैं।
(Undying Love)
Read More : CDS Last Rites Update सीडीएस रावत व मधुलिका रावत को बेटियों ने दी मुखाग्नि
Connect With Us : Twitter | Facebook
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…