India News (इंडिया न्यूज),Unified Pension Scheme:मोदी कैबिनेट ने पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने का फैसला किया है। पुरानी पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाएगी।

अब खुद पीएम मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों पर गर्व जताया है और सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा को भी सरकार की जिम्मेदारी बताया है।

पीएम मोदी ने कही यह बात

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “हम देश की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर गर्व महसूस करते हैं। यूनिफाइड पेंशन स्कीम इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

23 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला लिया गया है। कम से कम 25 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारी को UPS स्कीम का फायदा मिलेगा। इस स्कीम का फायदा करीब 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि, यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम?

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत अगर किसी कर्मचारी ने कम से कम 25 साल तक नौकरी की है तो रिटायरमेंट के समय उसे पिछले 12 महीनों के औसत वेतन का कम से कम 50% पेंशन के तौर पर मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को मृत्यु के समय मिलने वाली पेंशन का 60% हिस्सा मिलेगा। वहीं अगर कोई कर्मचारी 10 साल बाद नौकरी छोड़ता है तो उसे 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।

Pension Scheme: मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम को लेकर किया बड़ा फैसला, जानें क्या है नया नियम