Uniform Civil Code: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सुर्खियों में हैं वो बीजेपी को निशाने पर लेने को कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। बता दें अब बार फिर केजरीवाल ने बीजेपी को निशाना बनाया है। दरअसल गुजरात (Gujarat) सरकार ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) लागू करने के लिए कमेटी गठित कर दी है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है. चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी क्यों बनाई गई है? ऐसा उत्तराखंड में भी हुआ था. वहां अब तक यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर की टिप्पणी

आज (रविवार को) अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भावनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर टिप्पणी की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की नीति खराब है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में लागू होना चाहिए. गुजरात में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, बीजेपी डरी हुई है और यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे को सामने लाई है.

लगाए ये आरोप

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज (रविवार को) गुजरात के भावनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर टिप्पणी की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की नीति खराब है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में लागू होना चाहिए. गुजरात में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, बीजेपी डरी हुई है और यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे को सामने लाई है.

ये भी पढ़ें – Narendra Modi: ‘मन की बात’ में सोलर एनर्जी पर बोले पीएम मोदी, सूर्य की शक्ति से पैसा बचाएं और आय भी बढ़ाए