गुजरात चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ी चाल चली है। गुजरात कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया है। राज्य में अब समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने इसी महीने दिया था सुप्रीम कोर्ट में जवाब
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसी महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दिया था। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार संसद को समान नागरिक संहिता पर कोई कानून बनाने या उसे लागू करने का निर्देश नहीं दे सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उत्तराधिकार, विरासत, गोद लेने, विवाह, तलाक, रखरखाव और गुजारा भत्ता को विनयमित करने वाले व्यक्तिगत कानूनों में एकरूपता रखने की मांग की गई थी। केंद्र सरकार ने इसी याचिका के जवाब में शपथपत्र दिया था।
ये भी पढ़े- Leftover Chapati: रोटी बच गई है तो फेकने की बजाए बनाएं ऐसे टेस्टी पकवान