India News (इंडिया न्यूज़), Union Budget 2024: केंद्रीय बजट को भले ही NDA सरकार ने सही और सकारात्मक बताया हो, लेकिन सड़क से लेकर संसद और सोशल मीडिया तक लोगों के एक बड़े वर्ग ने इसकी आलोचना की है। वरिष्ठ भाजपा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया और कहा इसके लिए उन्हें दोषी ठहराना मुश्किल है। इसके साथ ही सुब्रमण्यम ने वित्त मंत्री को केवल नाचने और गाने वाला बताया, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

सुब्रमण्यम ने बजट को लेकर क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को केंद्रीय बजट को लेकर  टिप्पणी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दोषी ठहराना मुश्किल है। सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि, “बजट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में तैयार किया गया था, लेकिन वहां के मूर्खों ने इसे हस्ताक्षर करने के लिए निमि के पास भेज दिया।”

Aaj Ka Panchang:आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

‘सीतारमण को केवल नाचना और गाना आता है’

भाजपा सदस्य ने एक्स पोस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए व्यंग्यात्मक तरीके से ‘निमि’ (उपनाम) शब्द का इस्तेमाल किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की अक्सर आलोचना करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने निर्मला सीतारमण को JNU की पूर्व छात्रा होने के लिए और घेरा। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पोस्ट के अंत में लिखा कि, “निर्मला सीतारमण JNU की पूर्व छात्रा हैं, इसका मतलब है कि उन्हें केवल नाचना और गाना आता है।”

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा। ।

Aaj ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, इन राशियों को रहना होगा सावधान