India News (इंडिया न्यूज),Union budget 2024: नई सरकार में पहला आम बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बजट सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट 2024-25 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह छठी बार होगा जब निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।

एंजल टैक्स हटाने की सिफारिश

इस बीच, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने केंद्रीय बजट से पहले स्टार्टअप कंपनियों पर एंजल टैक्स हटाने की सिफारिश की है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय करेगा। आयकर विभाग ने पिछले साल सितंबर में नए एंजल टैक्स नियमों को अधिसूचित किया था, जिसमें निवेशकों के लिए गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप द्वारा जारी शेयरों का मूल्यांकन करने की प्रणाली भी शामिल है।

‘गुजरात में वैसे ही हराएंगे जिस तरह अयोध्या में हराया’, बीजेपी पर राहुल गांधी का कटाक्ष