Union Cabinet Approved the Budget 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Cabinet Approved the Budget 2022 केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी ही देर में वह पेपरलैस बजट पेश करेंगी। इससे पहले बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंचा दी गई हैं। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी औपचारिक मुहर लगा दी है। सीतारमण का यह चौथा और मोदी सरकार का 10वां बजट है। आज बजट पेश होने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी समेत कैबिनेट के सभी मंत्री संसद में मौजूद रहने वाले हैं।
बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा बजट Union Cabinet Approved the Budget 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि देश अभी कोरोना की लहर से गुजर रहा, समग्र कल्याण ही हमारा मकसद है। यह बजट 25 साल की बुनियादी ढांचे को तैयार करने वाला होगा। इसमें निजी निवेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
बजट से देशवासियों को उम्मीद Union Cabinet Approved the Budget 2022
बता दें कि बजट को संसद में पेश करने से पहले सुबह करीब 10.15 बजे बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक बजट पेश करने जा रही हैं। इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिए।
Connect With Us : Twitter Facebook