इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Union Government Operation Ganga

Union Government Operation Ganga, रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों व स्टूडेंट्स को सुरक्षित भारत पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज तड़के 250 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान दिल्ली पहुंचा। स्वयं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी की। इससे पहले कर देर शाम 219 छात्रों को यूक्रेन से लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई छत्रपति महाराज अंतरराष्टीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था। गौरतलब है भारत सरकार ने यूद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए अभियान शुरू किया है और इस अभियान को ‘आपरेशन गंगा’ नाम दिया है।

Also Read : Russia Ukraine War Death Update : रूसी हमलों में अब तक यूक्रेन के 198 लोगों की मौत, 1000 जख्मी, लावारिस पड़े हैं कई शव

रोमानिया से एक और विमान ने भरी उड़ान

यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया से रात करीब साढ़े नौ बजे एयर इंडिया के एक और विमान से भारतीय छात्रों को लेकर उड़ान भरी है। यह विमान आठ बजे नई दिल्ली अंतरराष्टीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। गौरतलब है कि भारतीय छात्र व देश के अन्य नागरिक यूक्रेन से उसके पड़ोसी देशों रोमानिया व हंगरी पहुंच रहे हैं और उसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है। भारत सरकार ने सभी को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचने के लिए कहा है। कई पैदल जा रहे हैं तो कई वाहनों से रोमानिया व हंगरी पहुंचे रहे हैं। उन्हें तिरंगा लेकर चलने को कहा गया है ताकि भारतीय लोगों की पहचान हो सके।

एक एक भारतीय सुरक्षित स्वदेश पहुंचाया जाएगा : सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वतन लौटे छात्रों का स्वागत करने के दौरान आश्वस्त किया कि भारत के एक-एक नागरिक को यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपने मित्रों और सहयोगियों तक संदेश पहुंचा दें कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को स्वदेश लाकर चैन की सांस लेगी। सिंधिया ने इस दौरान जय हिंद के नारे लगाए।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube