Union Health Minister’s Directive

 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

 

Union Health Minister’s Directive देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं कई राज्यों द्वारा केंद्रीय मंत्रालय को प्रतिदिन का डेटा भी समय पर नहीं भेजा जा रहा है। इसी बात का जिक्र आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों औरर केंद्र शासित प्रदेशों के साथ की मीटिंग के दौरान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप हमें प्रतिदिन की जा रही कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की स्थिति समय से भेजना सुनिश्चित करें।

कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं राज्य

कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं राज्य Union Health Minister’s Directive

बैठक के दौरान मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना का ग्राफ स्थिर नहीं है। हमें इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए कि जिन जगहों पर मरीज कम आ रहे हैं वहां हो सकता है कि कोरोना जांच में कमी हो। इस लिए उन राज्यों को कोरोना टेस्ट की गति तेज करनी चाहिए और अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट करते हुए अन्य लोगों को भी सुरक्षित करने का काम करना चाहिए।

कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं राज्य

Read More: Stealth Omicron New Threat ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट BA.2 आरटी-पीसीआर टेस्ट को भी दे रहा चकमा

होम आइसोलेशन पर करें निगरानी तेज Union Health Minister’s Directive

सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि कोरोना की इस लहर में अधिकतर लोग संक्रमित होने की स्थिति में होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब इस दौरान उन पर खास निगरानी की भी जरूरत है। संक्रमितों की सेहत में कितना सुधार है इस बात की निगरानी भी कोविड नियमों के अनुरूप होनी चाहिए ।

होम आइसोलेशन पर करें निगरानी तेज

Read More: Corona Situation in India आज कम मिले कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस पहुंचे 22 लाख के पार,  मृत्यु दर बढ़ी

Connect With Us : Twitter Facebook