इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Health Ministry Statement केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) ने कहा है कि दस अप्रैल से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी वयस्कों को कोविड-19 (covid 19) रोधी टीके की एहतियाती डोज (precautions dose) दी जाएगी। अपने एक आधिकारिक बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने कहा है कि वैक्सीन की एहतियाती डोज निजी टीकाकरण (vaccination) केंद्रों में उपलब्ध होगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को यह टीका लगेगा जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose) लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं। सिर्फ ये ही लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15 साल से ज्यादा आबादी में से लगभग 96 फीसदी आबादी को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है। वहीं लगभग 83 फीसदी जनता को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों व 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक भी दी गई हैं।
मंत्रालय के अनुसार 12 से 14 साल की उम्र के के 45 प्रतिशत लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मंत्रालय का कहना है कि सरकारी टीकाकरण (vaccination) केंद्रों के माध्यम से पात्र आबादी के लिए पहली और दूसरी खुराक के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकतार्ओं और 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए एहतियाती खुराक लगाए जाने का काम जारी रहेगा।
पिछले कुछ दिन में कोरोना ने फिर चीन में में पांव पसार लिए हैं जिस कारण वहां के कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। पाबंदियों के कारण करोड़ों लोग फिर घरों में कैद हो चुके हैं। इसके अलावा अब भी कई देशों में कोरोना परेशानी का सबब बना हुआ है। यही नहीं विदेश में कोरोना के नए ए वैरिएंट के सामने आने के बाद महामारी की नई लहर की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में भारत सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा फैसला लिया है।
Also Read : Corona Update Today 7 April 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस, 43 लोगों ने गंवाई जान
Also Read : Corona Update Today 8 April 2022 आज देश में सामने आए इतने नए केस
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…