India News (इंडिया न्यूज़),Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया। इस दौरान मैं अमित शाह ने  आदित्य एल-1 मिशन के शुभारंभ पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के काल खंड में मोदी जी ने 5 किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये 5 किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए और 15 किलो की जगह 10 किलो ही अनाज दिया।

 

शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है।…ये रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भैया एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी।

ये भी पढ़ें – Aditya L1 Launch: चन्द्रयान-3 के बाद अब सूर्य को समझने के लिए आदित्य L-1 भरेगा उड़ान, मिशन में रोहतक की फेक्टरी का बड़ा योगदान

Aditya L1 Launch: क्या सूर्य पर उतरेगा आदित्य-L1 … इसे भेजने का क्या है उद्देश्य? जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी