इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Minister Anurag Thakur on India News: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) और बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इंडिया न्यूज (India News) से खास बातचीत में कहा है कि यूपी में विकास का नया दौर शुरू हो गया है। उन्होंने योगी सरकार (Yogi Sarkar) की उपलब्धियां गिनवाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि विकास के एक दौर के साथ ही यूपी में अपराधियों पर भी बड़ी करवाई हुई है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में प्रदेश को नई ऊचाइयों पर ले जाने में बरेली के लोगों की अहम भूमिका रही है।
पिछली बार भी बीजेपी ने चुनावों (Elections) में 300 सीट जीतने का आंकड़ा पार किया था और इस बार भी यूपी में ट्रिपल सेंचुरी लगाएंगे। कुछ लोग इतिहास को केवल एक परिवार तक ही सीमित करना चाहते है। पर देश को आजादी दिलाने में युवाओं सहित लाखों लोगों ने भूमिका निभाई है। विपक्षियों ने इस सच्चाई से देशवासियों को दूर रखने का काम बड़े सुनयोजित ढंग से किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज हम आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहे हैं। अगले 25 वर्ष में देश को हम ऐसे मुकाम पर पहुंचा देंगे जो स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) का सपना था। यूपी का युवा किस आधार पर वोट देगा, इस सवाल के जवाब में अनुराग ने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात करें तो प्रदेश का युवा सबसे आगे और जब प्रदेश की सुरक्षा की बात करें तब भी हमेशा युवा सबसे आगे रहता है।
बीजेपी अपराध मुक्त, गुंडाराज मुक्त और माफिया मुक्त यूपी पर काम करेगी। पहले भी इन मु्द्दों पर हमने काम किया है। पांच वर्ष में यूपी में 4 लाख करोड़ रुपए का निवेश में हुआ है और अगले 5 वर्ष में 10 लाख करोड का निवेश लाएंगे। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) से एक लाख 47 हजार करोड़ का निर्यात हुआ और 25 लाख लोगों को रोजगार मिला। अगले 5 वर्ष में हम निर्यात को दोगुना करेंगे और रोजगार भी दोगुने होंगे।
अनुराग ने कहा कि दूसरे चरण में ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आजम खान (Aajam Khan) याद आ गए। आजम बाहर होते तो बूथ कैप्चरिंग होती, मतदाताओं पर दबाव बनाया जाता। मतदान कर्मियों को भी डराया जाता। जिस तरीके से पहले चरण में यूपी के लोगों ने शांति पूर्ण वोटिंग की वो अखिलेश जी को हजम नहीं हुआ। ये उनकी छटपटाहट है।
अभी सिर्फ आजम ही याद आए हैं, पांचवे व छठे चरण तक मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Ateek Ahmed) भी याद आ जाएंगे। यूपी की जनता इन अपराधियों को कभी वापस नहीं आने देगी। अनुराग ने कहा, हमने माफियाओं को माफ नहीं, साफ किया है। सपा सरकार में इन लोगों को संरक्षण मिलता था। उन्नाव में एक दलित की बेटी को कुछ लोग उठा ले जाते हैं उसका कहीं पता नहीं चलता है, अंत में उसकी लाश मिलती है। जब उसकी मां फरियाद लेकर अखिलेश के पास जाती है तो सुनवाई नहीं होती। सपा सरकार में न सुनवाई होती थी न कार्रवाई। अगर आज सुनवाई करते तो एक मां की बेटी आज जीवित होती।
Read More: Farmer Leader Rakesh Tikait Reached Kaithal बोले, अगला आंदोलन बेरोजगारी पर होगा जिसे युवा करेंगे
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…