India news (इंडिया न्यूज़), Ramdas Athawale:केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस चनावी गठबंधन में हर नेता प्रधानमंत्री का दावेदार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए फिर से सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए एक मजबूत गठबंधन है। उनहोंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। दरअसल रामदास अठावले नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा 1 सितम्बर को इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में हो रही है। बैठक करना सबकी अधिकार है, लेकिन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर विपक्ष में मतभेत है। विपक्ष में हर पार्टी के नेता प्रधानमंत्री पद का उमीदवार है। सबको प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है।
रामदास अठावले ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सबको प्रधानमंत्री बनना है। एनडीए 2024 के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अठावले ने कहा ”उद्धव ठाकरे जी को संजय राउत ने प्रधानमंत्री का दावेदार बताया है। नीतीश कुमार, ममता वनर्जी सब को प्रधानमंत्री बनना है। रामदास अठावले ने आगे कहा एनडीए गठबंधन को कोई चिन्ता नहीं है। इस बार 350 से ज्यादा सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है।
विपक्षी गठबंधन के नेता 31 अगस्त से 1 सितम्बर को बैठक करने वाले है । इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे, वरिष्ट नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता वनर्जी, शरद पवार, लालू यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस दिन इस गठबंधन को लोगो भी जारी किया जाएगा। बता दे कि इंडिया गठबंधन के नेता 23 जून को पटना में और 17-18 जुलाई को बेंगलुर में बैठक कर चुके है। इस गठबंधन का पूरा नाम है, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस।
यह भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…