India News (इंडिया न्यूज), Unnao Bus Accident:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने छह सवाल उठाए हैं और भाजपा सरकार से इन सवालों के जवाब मांगे हैं।

पूछे ये 6 सवाल

सपा प्रमुख ने कहा कि यह जांच का विषय है कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होने के बावजूद एक वाहन सड़क के बीच में क्यों खड़ा किया गया? सीसीटीवी लगे होने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी कैसे गड़बड़ा गई? क्या सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे? अखिलेश ने पूछा, हाईवे पुलिस कहां थी, क्या नियमित गश्त नहीं हो रही थी?

अखिलेश यादव ने पूछा कि दुर्घटना के बाद हाईवे एंबुलेंस सेवा को पहुंचने में कितना समय लगा और हताहतों के संबंध में उसकी क्या भूमिका थी। यदि वाहन खराब होने के कारण खड़ा था तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं दी गई?

Unnao Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भयावह हादसा, बिहार से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस की दूध के टैंकर से टक्कर, 18 की मौत

एक्सप्रेसवे पर हर दिन करोड़ों रुपये की ठगी होती है, क्या वह पैसा एक्सप्रेसवे के प्रबंधन और प्रशासन पर खर्च होने के बजाय कहीं और जा रहा है?

क्या है पूरा मामला

बता दें उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक स्लीपर बस दूध के टैंकर से पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 लोग घायल हो गए।

क्या है हादसे की वजह ?

हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बता दें कि बिहार के शिवहर जिले से ‘नमस्ते बिहार’ में कई यात्री सवार थे। यह दूध के कंटेनर से टकरा गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए।

अन्य 22 सुरक्षित लोगों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। डीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और आरटीओ को निर्देश दिए हैं। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।”