Unnao News: यूपी के उन्नाव से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कस्बा गांव में अचानक से घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। इससे कई लोग झुलस गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बता दें भिखारीपुर कस्बा के पास से हाईटेंशन लाइन का तार जा रहा है। जो काफी समय से जर्जर है। इसको लेकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग से शिकायत भी की लेकिन विभाग इसे अनसुना कर रहा था। बीते गुरुवार हाईटेंशन लाइन के कुछ तार टूटकर गिर पड़े और घरों में करंट दौड़ने लगा। करंट से गांव के लोगो में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलने पर विभाग ने तत्काल रूप से लाइन को काट दिया। लेकिन तब तक गांव के कई लोग झुलग गए जिसमें एक की मौत हो गई। बता दें झुलसे हुए लोगों का इलाज पास की सीएचसी में चल रहा है। वहीं मौके पर घटनास्थल पहुंची बिजली विभाग की टीम के सामने लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि काफी समय से जर्जर तारों को लेकर शिकायत की जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा था।
ग्रामीणों ने कहा कि अब हादसे के बाद इन लोगों को सुध आई है। हादसे में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होनें कहा कि बिजली विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा दे, जबकि घायलों को समुचित इलाज कराए। फिलहाल बिजली विभाग की टीम जर्जर तारों को बदलने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: अतीक के गुनहों की सजा भुगात रही पत्नी शाइस्ता, BSP ने काटा मेयर पद का टिकट
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक घिनौनी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
ट्रंप ने अपने भाषण में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित…
India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति…
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने राष्ट्रपति पद…