India News (इंडिया न्यूज), UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट आरएलडी को मिली है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरएलडी एनडीए गठबंधन में शामिल है। जीत का जश्न मनाने के लिए लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है, क्योंकि उनका मार्गदर्शन ही डबल इंजन की सरकार को सुरक्षा-सुशासन और लोक कल्याणकारी नीतियों के साथ आगे बढ़ाता है। 

सीएम योगी ने कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे और अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुंदरकी में राष्ट्रवाद की जीत है, यह विरासत और विकास की जीत है। हर व्यक्ति को अपनी जड़ें और मूल याद रहता है। मुझे लगता है कि जो लोग खो गए होंगे, उनमें किसी को अपना गोत्र याद आया होगा और किसी को अपनी जाति याद आई होगी। कुंदरकी की जीत हमें बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है। 

Sambhal Masjid Survey Dispute: ‘सर्वे कर लो, जो जिसकी जगह है…’, संभल पथराव को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान ; किसानों के मुद्दे पर कही ये बात

जनता ने सपा का गुब्बारा फुला दिया: केशव मौर्य

उत्तरप्रदेश  के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘आज जनता ने भाजपा गठबंधन को जो आशीर्वाद दिया है, वह असाधारण है। इसे 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज पूरी तरह से परास्त हो गए हैं। पीडीए के नाम पर परिवार विकास प्राधिकरण चलाने वाले हार गए हैं। प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी का गुब्बारा फुला दिया है। अगर हम अपराधियों और बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो जनता हमें जरूर आशीर्वाद देगी।’

ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने जो नकारात्मक नैरेटिव सेट किया था, वह परास्त हो गया है। तुरंत पैसा देने की बात… जनता ने इसे झूठ मान लिया है। कुंदरकी में जनता ने धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है। अखिलेश यादव के गृह क्षेत्र करहल में भी भारतीय जनता पार्टी महज कुछ वोटों के अंतर से हारी है। केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर वन है।

हेलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं “लॉरेंस गैंग से…दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

विपक्ष की साजिश हुई नाकाम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘आज हम सबके लिए बहुत खुशी का समय है। विपक्ष को आज बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। नकारात्मक एजेंडे की हार हुई है। समाज को जातियों में बांटने की साजिश नाकाम साबित हुई है। हमने चुनाव से पहले अपने परिवार और अपनी सरकार का लेखा-जोखा पेश किया। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जताया।’

ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा