India News (इंडिया न्यूज), UP Byelection: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर घमासान शुरू हो गया। जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक हैं। यह अंदरूनी कलह तब सामने आ गया जब प्रदेश भाजपा का समीक्षा बैठक लखनऊ में बुलाया गया था। इस बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्या के के बयान संगठन सरकार से बड़ा है ने उत्तर प्रदेश के सियासी हलचल को बढ़ा दिया था। वहीं अब बीजेपी ने 10 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर खास प्लान बनाया है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महांमत्री धर्मपाल ने अलग-अलग दो-दो सीटें बांट ली हैं। इन सीटों पर बीजेपी कोर कमिटी के सदस्य इसी हफ्ते से जमीन की थाह लेने और दि्क्कतों को दूर करने में जुट जाएंगे। सीएम योगी ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट और अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट खुद अपने पास रखी है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मंझवां और फूलपुर सीट दी गई है। इसके अलावा करल और सीसामऊ सीट पर जीत का जिम्मा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को तो कुंदरकी और मीरापुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को और खैर और गाजियाबाद सीटें संगठन महामंत्री धर्मपाल को दी गई हैं।
US Iraq Base Attack: इराक में सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला, कई अमेरिकी कर्मी घायल
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी प्रत्याशियों से मुलाक़ात की और प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशी का चयन हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में उन्हें समर्थन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जनता उनका साथ देगी। इससे पहले उन्होंने मिर्जापुर के मंझवा सीट पर भी एक जनसभा को संबोधित किया था। दरअसल, नगीना सीट से मिली जीत के बाद उत्साहित चंद्रशेखर आजाद अब 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए 10 विधानसभा सीटों पर होने वाला चुनाव उनकी पार्टी के लिए एक अच्छी प्रयोगशाला है। परंतु उनके इस कदम से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है।
Rajasthan: जयपुर के अस्पताल में अजब-गजब कारनामा, महिला ने परिवार को दी एक साथ चौगुनी खुशी
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शनिवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…