इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Cabinet Expansion उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का रविवार शाम को विस्तार हो गया। इसमे सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पिछले महीने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में भी यूपी से सात लोगों को मंत्री बनाया गया था।
UP Cabinet Expansion जानिए Modi Cabinet और Yogi Cabinet का क्या रहा संयोग
संयोग से केंद्र की मोदी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबोसी या अनुसूचित जाति वर्ग के सांसद को मंत्री बनाया गया था। इसी तरह योगी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबीसी या अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य को मंत्री बनाया गया है। मोदी की तरह योगी सरकार ने भी ओबीसी में गैर यादव और अनुसूचित जाति वर्ग में गैर जाटव को सरकार में शामिल किया है। कुछ लोग इसे संयोग नहीं प्रयोग कह रहे हैं। जिस तरह से बार-बार मंत्रियों का परिचय उनकी जाति के साथ की जा रही है, माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही यह प्रयोग किया गया है।
UP Cabinet Expansion पिछले महीने Modi Cabinet में यूपी से शामिल किए गए ये मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल में लखीमपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा (ब्राह्मण) के अलावा, महाराज गंज के सांसद पंकज चौधरी (ओबीसी), अपना दल की अनुप्रिया पटेल (ओबोसी), आगरा से सांसद एसपी बघेल (एससी), भानु प्रताप वर्मा (एससी), मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर (एससी), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा (एससी) को पिछले महीने मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है।
UP Cabinet Expansion ये बने नए मंत्री
योगी सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें जितिन प्रसाद (ब्राह्मण) के अलावा धर्मवीर प्रजापति (ओबीसी), संगीता बलवंत बिंद (ओबीसी), छत्रपाल गंगवार (ओबीसी), पलटूराम (एससी), दिनेश खटिक (एससी) और संजय गौड़ ( एसटी) शामिल हैं। गौरतलब है कि यूपी में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले योगी कैबिनेट में फेरबदल से साफ है कि यूपी बीजेपी चुनावों की तैयारी मे जुट गई है।
Read More : Punjab CM ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 2 परिवारों को सरकारी नौकरी का दिया नियुक्ति पत्र
Read More : Punjab Cabinet की नई तस्वीर साफ