इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Cabinet Expansion उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का रविवार शाम को विस्तार हो गया। इसमे सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पिछले महीने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में भी यूपी से सात लोगों को मंत्री बनाया गया था।
संयोग से केंद्र की मोदी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबोसी या अनुसूचित जाति वर्ग के सांसद को मंत्री बनाया गया था। इसी तरह योगी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबीसी या अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य को मंत्री बनाया गया है। मोदी की तरह योगी सरकार ने भी ओबीसी में गैर यादव और अनुसूचित जाति वर्ग में गैर जाटव को सरकार में शामिल किया है। कुछ लोग इसे संयोग नहीं प्रयोग कह रहे हैं। जिस तरह से बार-बार मंत्रियों का परिचय उनकी जाति के साथ की जा रही है, माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही यह प्रयोग किया गया है।
मोदी मंत्रिमंडल में लखीमपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा (ब्राह्मण) के अलावा, महाराज गंज के सांसद पंकज चौधरी (ओबीसी), अपना दल की अनुप्रिया पटेल (ओबोसी), आगरा से सांसद एसपी बघेल (एससी), भानु प्रताप वर्मा (एससी), मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर (एससी), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा (एससी) को पिछले महीने मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है।
योगी सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें जितिन प्रसाद (ब्राह्मण) के अलावा धर्मवीर प्रजापति (ओबीसी), संगीता बलवंत बिंद (ओबीसी), छत्रपाल गंगवार (ओबीसी), पलटूराम (एससी), दिनेश खटिक (एससी) और संजय गौड़ ( एसटी) शामिल हैं। गौरतलब है कि यूपी में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले योगी कैबिनेट में फेरबदल से साफ है कि यूपी बीजेपी चुनावों की तैयारी मे जुट गई है।
Read More : Punjab CM ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 2 परिवारों को सरकारी नौकरी का दिया नियुक्ति पत्र
Read More : Punjab Cabinet की नई तस्वीर साफ
India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: बिहार के गया के मानपुर रेलखंड इलाके में वंदे…
shukra shani yuti 2024: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार शुक्रवार, 22 नवंबर 2024…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है…
India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest News: किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को…
Delhi BJP Headquarters: चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित…
Benefits of figure card To Control Diabetes: आंक के पत्ते का यह उपाय एक पारंपरिक…