India News (इंडिया न्यूज), Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (16 जून) ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपनी मां से मुलाकात की। जहां उन्हें वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के चलते भर्ती कराया गया था। उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बात की और अस्पताल के जेरिएट्रिक वार्ड में उनके साथ करीब 20 मिनट बिताए। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सावित्री देवी से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
DRDO: डीआरडीओ करेगा स्वदेशी कम दूरी की, वायु रक्षा मिसाइलों का उच्च ऊंचाई पर परीक्षण -IndiaNews
बता दें कि, योगी आदित्यनाथ ने आखिरी बार अपनी मां से 2022 में मुलाकात की थी, जब वे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पचूर में अपने पैतृक घर गए थे। उन्होंने अपने घर पर एक रात बिताई थी और जाने से पहले अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था योगी आदित्यनाथ करीब तीन घंटे तक एम्स में रहे, इस दौरान उन्होंने राज्य के रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें अपनी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शनिवार को हुए इस हादसे में कम से कम 15 पर्यटकों की मौत हो गई थी। रुद्रप्रयाग हादसे के शिकार हुए कई लोग यूपी के नोएडा, मथुरा और झांसी के रहने वाले थे।
Virat Kohli: मेलबर्न पहुंचते ही विराट कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से बहस हो…
Fake Eggs vs Real Eggs: सर्दियों में अंडे को पोषण का एक बेहतरीन स्रोत माना…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शिमला के दूरदराज क्षेत्र टिककर में मुख्यमंत्री के रात्रि भोज…
India News (इंडिया न्यूज),Ambikapur Mahamaya Airport: छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के दरिमा स्थित महामाया एयरपोर्ट से…
India News (इंडिया न्यूज)Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: विधानसभा शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा…