यूपी के मेरठ में आरोपी ने जब महिला को उसकी मर्जी के बिना उसे किस करने की कोशिश की तो महिला ने अपनी दांतों से युवक के होठ ही काट कर रख दिए। इसके बाद युवक के मुंह से खून बहने लगा और दूसरी तरफ ने भी शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना शनिवार दोपहर की है लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके होंठ के टुकड़े को भी पैकेट में सील कर लिया। पुलिस ने घायल युवक को पास के ही सीएचसी में लेजाकर उसका इलाज कराया। इधर, महिला ने लावड़ गांव के मोहित सैनी पर रेप की कोशिश करने और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है।
खेत में काम करने गई थी पीड़िता
पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने खेत में काम करने गई थी इस दौरान आसपास में कोई नहीं था। इसी को मौका समझते हुए आरोपी ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया। जैसे ही उसने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद वह महिला को जबरन खींचते हुए उसे निरवस्त्र करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी। अचानक युवक उसे जबरन किस करने लगा। यह देख उसने खुद को बचाने के लिए गुस्से और घबराहट के बीच आरोपी के होठों को अपने दांतों की मदद से इतना जोर से काटा की काटा की उसके होठ ही कट कर गिर गए।