UP First Phase Assembly Election
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP First Phase Assembly Election उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर आज पहले चरण का मतदान (first phase polling) शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम को छह बजे खत्म हो गई है। पहले चरण में शाम छह बजे 60.17 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग कैराना सीट पर 75.12 फीसदी और सबसे कम साहिबाबाद में 45 फीसदी मतदा दर्ज किया गया।
योगी सरकार के फर्स्ट फेस में 9 मंत्री मैदान में
पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं। सभी 58 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रतुख जयंत चौधरी मथुरा में अपना वोट नहीं डाल पाए।
जानिए क्या कहते हैं निर्वाचन अधिकारी
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Additional Chief Electoral Officer) बी. डी. राम तिवारी (B D Ram Tiwari tweet) ने कहा, शुरुआती दो घंटों में मतदान 7.93 फीसदी दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि सभी जगह मतदान की प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी रही। कुछ जगह ईवीएम खराब होने की सूचना थी जिससे वोटिंग रुकी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को दोबारा शुरू करवा दिया गया।
Also Read : UP Assembly Elections 2022 News: शादी के समय वोट डालने पंहुचा दूल्हा, मतदान के लिए लोगो को किया प्रेरित
Connect With Us : Twitter Facebook