लखनऊ (UP Global Investor Summit: Scindia described Uttar Pradesh as a favorable destination for investment) : सिंधिया ने यूपी कि तारिफ करते हुए कहा कि अयोध्या, काशी (वाराणसी) और मथुरा की धरती ने देश को हमेशा नई राह दिखाई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही ग्लोबल इंवेस्टर समिट के तीसरे और आखिरी दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही देश में सबसे अधिक घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होंगी सिंधिया ने यूपी कि तारिफ करते हुए कहा कि अयोध्या, काशी (वाराणसी) और मथुरा की धरती ने देश को हमेशा नई राह दिखाई है।

आज वृंदावन योजना में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान ‘सिविल ऐविएशन इन उत्तर प्रदेश: द इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज’ (Civil Aviation in Uttar Pradesh: The Emerging Opportunities) सत्र को संबोधित करते हुए सिंधिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश का कायाकल्प किया है।

यूपी को मिलेंगे 10 नए एयरपोर्ट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए अनुकूल गंतव्य बताया और कहा कि यूपी ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य में दस नए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं और दो और के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुल 21 हवाई अड्डे वाला राज्य बनने जा रहा है।

यूपी को पिछले दो दिनों में मिलें करोड़ो के निवेश

आज इस समिट का आखिरी दिन है। इससे पहले 10 और 11 फरवरी को यूपी में निवेशकों ने दिल खोलकर निवेश किया है। देश के बड़े उद्योगपतियों ने यूपी में करोड़ो रुपए निवेश करने की बात कही है। ग्लोबल समिट के पहले दिन ही देश कि दिग्गज कंपनियां रिलायंस, टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने यूपी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की थी। 11 फरवरी यानी कल ही जापानी होटल कंपनी एचएमआई ने यूपी में 72 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया है। इस कंपनी ने यूपी के शहर आगरा, अयोध्या और वाराणसी में 30 होटलों को खोलने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें :- UP Global Investors Summit 2023: Showers of investment in UP, Reliance, Tata and Aditya Birla groups will invest more than one lakh crore rupees