India News(इंडिया न्यूज), UP: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक इंस्पेक्टर  है जो चौकी के बाहर सिर्फ अंडरवियर पहने बैठा नजर आ रहे है। सामने कई महिलाएं बैठी हैं। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि महिलाएं किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए बैठी हैं।  इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होनो के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है।

कोलुहागाढ़ा पुलिस चौकी का है मामला

मामला यूपी के उन्नाव का है। यहां अचलगंज थाना क्षेत्र में कोलुहागाढ़ा पुलिस चौकी है। इस चौकी के ठीक सामने एक शिव मंदिर है। खबरों की मानें तो यहां भागवत कथा चल रही थी।  कई महिलाएं इसमें हिस्सा लेने पहुंचीं। इन महिलाओं के ठीक सामने इंस्पेक्टर अपनी कुर्सी पर सिर्फ अंडरवियर पहने बैठे नजर आ रहे हैं।

इंस्पेक्टर जी की मुश्किलें बढ़ी

वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर जी की मुश्किलें बढ़ गईं। वीडियो उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना तक पहुंच गया। एसपी ने दिए जांच के आदेश। वीडियो में दिख रहे इंस्पेक्टर की पहचान कोलुहागाढ़ा चौकी प्रभारी रामनिवास यादव के रूप में हुई।

Prajwal Revanna sex scandal case: : 31 मई को पुलिस के सामने पेश होंगे रेप के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जांच में करेंगे सहयोग-Indianews

इंस्पेक्टर ने दी सफाई

वायरल वीडियो के बारे में जब इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “सुबह करीब 9 बजे मैं नहाने गया, वहां खुले में नहाना पड़ता है। मैंने तौलिया और बनियान धोया, फिर लाइट बंद हो गई। तो मैं वापस आकर कुर्सी पर बैठ गया। सामने कलश यात्रा निकलने वाली थी, कुछ महिलाएँ आ रही थीं और कुछ बैठी थीं। तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।”

वहीं जब लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया तो उन्नाव पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही।