बस्ती, उत्तरप्रदेश। 18 जनवरी को शुरू हुए बस्ती सांसद खेल महाकुंभ(Basti MP Khel Mahakumbh) में हार-जीत को लेकर खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि झड़प के बाद एक ग्रुप के खिलाड़ियों ने दूसरे ग्रुप को लोहे की छड़ और लाठी डंडों  से जानलेवा हमला किया है। पीड़ित खिलाड़ी ने बताया कि जब हम स्टेडियम के अंदर थे तब कुछ नशे में धुत युवक बाहर से आए और हमें मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद, एक नेता और कम से कम 15 अन्य लोग लोहे की छड़ और लाठी लेकर आए और हमें पीटा। इस मामले का संज्ञान स्थानीय प्रशासन ने लिया है।

 

बस्ती सदर के सीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती के खेल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कुछ लोग खेल में हार-जीत को लेकर आपस में भिड़ गए। कोतवाली थाना में मामला दर्ज आरोपी की पहचान की जा रही है, कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

 

8 दिनों में 50,000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि बीते 18 जनवरी को बस्ती सांसद खेल प्रतियोगिता का पीएम मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया है। इस प्रतियोगिता में 50,000 से ज्यादा खिलाड़ियों के 22 अलग- अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 18 से 28 जनवरी तक होगा। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर की दौड़, चक्का फेंक, गोला फेंक, लॉन्ग जंप, हाई जंप, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, और ताइक्वांडो जैसी खेलों का आयोजन किया गया है।