देश

UP Monsoon Session: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरु, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार

India News (इंडिया न्यूज), UP Monsoon Session: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र संक्षिप्त रहने की संभावना जताई जा रही है। 30 जुलाई को सरकार सदन में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान विपक्ष ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है। सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हमले से बचने और उस पर पलटवार करने के लिए तैयार है। ऐसे में सत्र के दौरान हंगामे का भी आसार है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी

सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल हो सके योगी

बता दें कि, इससे पहले रविवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था, लेकिन वह समय पर दिल्ली से वापस नहीं आ सके। महाना ने सभी दलीय नेताओं से सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी को शालीनता और संसदीय मर्यादा के तहत सदन में अपना पक्ष रखना चाहिए और प्रेमपूर्ण वातावरण में बहस करनी चाहिए। संसदीय प्रणाली में संवाद और सकारात्मक चर्चा से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक चर्चा होनी चाहिए। यह देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। स्वाभाविक रूप से यहां की कार्यवाही पूरे देश की विधानसभाओं के लिए भी आदर्श प्रस्तुत करती है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी और कहा कि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ विधानसभा को मिलेगा।

‘निचली अदालतों के जज नहीं उठाना…’, CJI चंद्रचूड़ ने ऐसा क्यों कहा?

सदन के कार्यक्रमों को दी गई हरी झंडी

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई परंपराओं के चलते यूपी विधानसभा अब देश के लिए आदर्श बन गई है, इसलिए इसकी गरिमा बनाए रखने में सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सदन में सदस्यों के प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार करने और विकास को नई गति देने तथा इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम करेगी। इस अवसर पर सभी दलीय नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी। इससे पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन के कार्यक्रमों को हरी झंडी दी गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सुशील कुमार शाक्य, जयप्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, अताउर्रहमान, रविदास मेहरोत्रा ​​समेत कई सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे भी मौजूद रहे।

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक

सोमवार को विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 9.30 बजे से लोकभवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। वहीं, रविवार शाम दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर विधानसभा की सचेतक टीम के साथ बैठक की और सदन से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Drugs Seized In Assam: असम में सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

1984 सिख विरोधी दंगों के 47 पीड़ितों को LG सक्सेना ने बांटे नियुक्ति पत्र, पहले भर्ती योग्यता में मिली थी छूट

India News Delhi(इंडिया न्यूज)Delhi 1984 Sikh Riot: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को…

19 minutes ago

सुबह खाली पेट खाएं ये मीठी चीज, ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर खोखली हड्डियों की मजबूती तक में करेगा मदद

सुबह खाली पेट खाएं ये मीठी चीज, ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर खोखली हड्डियों…

27 minutes ago

राजस्थान में पूर्व छात्र ने पेट्रोल डाल खूद को फूंका, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

India News(इंडिया न्यूज)  Rajasthan news: राजस्थान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय…

30 minutes ago

जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये खास चटनी, बस इन 5 चीजों से करें तैयार

जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये…

40 minutes ago