India News (इंडिया न्यूज), UP:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित एक मदरसे के बाहर खड़े कुछ मुस्लिम युवकों ने कांवड़ियों के एक समूह पर थूक दिया। साथ ही कांवड़ियों पर गंदा पानी भी फेंका। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ज्ञानंजय सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। इस मामले को लेकर हुआ था विवाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ियों का एक समूह हापुड़ से जल लेने के लिए बुलंदशहर रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
बुलंदशहर रोड स्थित एक मदरसे के बाहर कुछ युवक खड़े थे, जिन्होंने कांवड़ियों के समूह पर थूक दिया। इसी दौरान आरोपियों ने कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंक दिया। इसके बाद युवक मदरसे के अंदर भाग गए। उन्होंने दरवाजा बंद कर खुद को मदरसे में बंद कर लिया। जब इस बात की जानकारी वहां से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों को हुई तो सभी भड़क गए।
आक्रोशित कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ सड़क किनारे रख दी और मदरसे के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी इस अमानवीय कृत्य को लेकर भड़क गए। मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी विनीत भटनागर,एसपी ज्ञानंजय सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवड़ियों को शांत किया।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…