India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास बड़ा हादसा हो गया। बता दें दुसायत मोहल्ले में तीन मंजिला पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से लगभग 12 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी पुलकित खरे (Pulkit Khare) ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। घायलों को इलाज के लिए वृंदावन (Vrindavan) के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरा।

राहत और बचाव का काम जारी

डीएम पुलकित खरे के मुताबिक पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हैं, उनको नियमानुसार मुआवजे के लिए देखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है

अचानक गिरा इमारत का ऊपरी हिस्सा

दूसरी तरफ एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि दुसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था। मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए। पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। एसएसपी ने कहा कि नगर निगम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। नगर निगम की टीम इमारत की जांच करेगी। अगर इमारत का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त मिलता है तो उसको भी गिराने का काम किया जाएगा। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस गली में यह हादसा हुआ, वहां पर चहल-पहल का माहौल था। अचानक से इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरा तो लोगों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय पर्वों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.. सभी को अपने मतभेद भुलाकर भारत के गौरव के लिए आगे आना चाहिए: प्रह्लाद सिंह