India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi On Murshidabad: पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने ये लातों के भूत हैं बैटन से नहीं मानेंगे। दंगाई लाठी डंडों से ही मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश जाए। बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी मौन धारण की हुई है।
सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहा जाता है। ये लातों के भूत बातें से नहीं मानेंगे। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद झुलस रहा है और वहां की सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगाने की जरूरत है।
CM Yogi On Murshidabad
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वहां की अदालत को धन्यवाद दूंगा कि उसने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। आज वहां केंद्रीय बल तैनात हैं। वहां का दर्द तो आपने सुना ही होगा। सब चुप हैं। कांग्रेस, सपा, टीएमसी चुप हैं। वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं। बांग्लादेश के अंदर जो हुआ, उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश अच्छा लगता है तो वहां चले जाओ, भारत की धरती पर बोझ क्यों बन रहे हो।
BIG YOGI STATEMENT: Bengal is burning. WB CM calls rioters “envoys of peace”. “Arrey, लातों के भूत बातों से नही मानेंगे” – rioters only heed the language of the laathi.” But
In name of Secularism rioters have been given a free pass. Murshidabad is aflame. Those who like… pic.twitter.com/gD1m7sEQ08— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 15, 2025
आपको बता दें कि सीएम योगी मंगलवार 16 अप्रैल को हरदोई में थे। हरदोई में सीएम 650 करोड़ रुपये की 729 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।
मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हिंसा और तोड़फोड़ का नजारा सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गए शॉपिंग मॉल और तोड़फोड़ की गई दवा दुकानों के रूप में देखा गया। मुर्शिदाबाद में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। सैकड़ों लोग नदी पार कर मालदा जिले में चले गए और वहां शरण ली। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।
‘वेदों को कानून की पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाए…’, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल ने दिया बयान