होम / UP News: मंदिर में युवती ने धर्म बदलकर की शादी, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद

UP News: मंदिर में युवती ने धर्म बदलकर की शादी, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 11, 2024, 5:37 pm IST

India News UP (इंडिया न्यूज), UP News: UP के शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में शुक्रवार को शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू धर्म अपनाने वाली युवती का शादी कराया गया। इस दौरान नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची गई। आपको बता दें कि साध्वी प्राची ने बताया कि आधुनिक युग में बच्चियां पढ़ी-लिखी होने लगी है। उनको अहसास होने लगा है कि उनका जीवन हिंदू धर्म में ही सफल होगा। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में न हलाला है और न ही कोई तलाक है। 7 फेरों का बंधन, 7 जन्मों का साथ है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो बेटियां लव जिहाद के चंगुल में फंसी हुई हैं, उनको थोड़े दिन में अहसास हो जाता है। बताया कि पिछले दिनों ही लव जिहाद में फंसी 1 युवती ने धर्मांतरण नहीं किया तो उसकी गर्दन काट दी गई। रोज ऐसे मामले सामने निकलकर आ रहे हैं।

कड़ी कार्रवाई करनी होगी

आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के विरोध में शाहजहांपुर में दूसरे समुदाय के प्रदर्शन में आपत्तिजनक के जमकर नारे लगाए जाने पर साध्वी प्राची ने बताया कि यह लोग भारत के अंदर गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। CM योगी को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। बता दें कि साध्वी प्राची ने बताया कि गीता और रामायण के साथ कुरान भी पढ़नी चाहिए। कुरान को पढ़ने से पता चलेगा कि जो साधु-महात्मा कह रहे हैं वह भी गलत नहीं है।

दुनिया का ये सबसे ताकतवर देश चुराएगा Arvind Kejriwal का फॉर्मूला? दिल्लीवालों की तरह करेंगे मौज, वीडियो में मिला सब कुछ सबूत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.