India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News : यूपी के संभल में गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम के पास जनपद कासगंज के गांव नगला तारु के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही कार को बचाने की कोशिश में रोड पर पलट गई। इसमें 28 श्रद्धालु घायल हो गए। 5 की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

हायर सेंटर रेफर कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चालक कार को लेकर भाग गया है। जनपद कासगंज के गांव नगला तारु निवासी मनीष अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के श्रद्धालुओं को लेकर गुन्नौर के कादराबाद स्थित देवी मंदिर पर आया था। ट्रैक्टर में लगभघ 35 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। तीन बजे के बाद सभी कादराबाद देवी मंदिर पर दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास और बेलोन देवी मंदिर के लिए गए थे। गुन्नौर के गांव सैजना मुस्लिम के पास पहुंचे ही थे। उसी समय आगे चल रही कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दी।

हादसे में 28 लोग घायल

आपको बता दें कि इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पिकअप से टकरा कर रोड पर पलट गई। हादसे में 28 लोग घायल हो गए। चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अपने निजी वाहन समेत एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा।

चल रहा है जंग का सबसे भयावह चरण, जेलेंस्की के एलान के बाद यूक्रेन ने तबाह किया  पुतिन का…