India News (इंडिया न्यूज़), UP News: ठंड का मौसम है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचाव के लिए लोग तरह -तरह के उपाय करते हैं। कुछ रूम हीटर का सहारा लेते हैं, तो कई लोग इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी खरीद रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सबसे आसान अपने घरों में या सड़क किनारे अलाव जलाते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि हजारों यात्रियों से भरी हुई चलती ट्रेन में कोई अलाव जला ले। लेकिन ये सच है कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश में। इस मामले के सामने आने के बाद बड़ा हादसे होते- होते टला।
क्या हुआ था
साल 1980 में आई फेमस मूवी द बर्निंग ट्रेन याद है। इस फिल्म को बी आर चोपड़ा प्रोडक्शन ने बनाया था। बॉलिवुड की इस फिल्म का प्लॉट चलती ट्रेन में आग लगने की घटना के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के सीन अच्छे से याद कर लीजीए। ऐसा हो सकता है एक ट्रेन में लेकिन अधिकारियों की सूझबूझ से ये टल गया। दरअसल उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में ठंड से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने ट्रेन की बोगी में ही अलाव जला लिया और आग सेंकना शूरू कर दिया। जैसे ही इसकी भनक अधिकारियों को लगी वो हरकत में आ गए। जिसके बाद 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
फौरन बुझाई आग
गौरतलब हो कि असम से दिल्ली की तरफ जा रही संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सबकुछ हमेशा की तरह सामान्य था। इस बीच ट्रेन में ऑन ड्यूटी आरपीएफ के जवानों को जनरल कोच डिब्बे से धुआं निकलने की खबर मिली। सूचना मिलते ही जवान जैसे ही वहां पहुंचे उन्होने देखा कि यात्रियों का एक समूह अलाव जलाकर आग सेक रहा। ये देख कर जवान अलर्ट हो गए। बिना देरी तिए आग बुझाई और दोनों से पूछताछ की। आरोपियों में चंदन और देवेंद्र नामक 2 युवकों को हिरासत में लिया गया। फिर इस घटना की जानकारी अलीगढ़ में आरपीएफ के बेस को दी गई। फिर जिस जगह ट्रेन को स्टॉपेज नही था वहां भी रास्ते में रोकना पड़ा।
दोनों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं
करीब 20 साल की उम्र के दोनों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ करने के साथ-साथ उनके सामान की भी जांच की गई, जिसमें से गोबर के उपले देखकर सभी हैरान रह गए. युवकों ने बताया कि चलती ट्रेन में ठंड अधिक होने के कारण उन्हें अलाव जलाने को मजबूर होना पड़ा. घटना के वक्त उस इलाके का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। मामले में आगे की जांच जारी है।
अलाव जलाने की बताई वजह
उसने आरपीएफ को बताया कि ठंड से बचने के लिए उसने अलाव जलाया है. आरपीएफ अलीगढ़ पोस्ट कमांडर राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को रेलवे एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शर्मा ने कहा कि 14 अन्य यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया लेकिन चेतावनी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन, प्लेटफॉर्म या स्टेशन के आसपास ऐसी कोई चीज नहीं बेची जाती है। आरोपी घर से सामान अपने साथ लाया होगा।
Also Read:-