India News (इंडिया न्यूज़), UP News: यूपी में होने जा रही घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने होने वाले उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर अपना भरोसा जतया है। इस बात की जानकारी सपा नेता ने स्वयं ट्वीट कर दी है। सपा ने ट्वीट कर बताया है कि सपा ने घोसी उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

 

भाजपा के उम्मीदवार हो सकते है दारा सिंह चौहान

समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफा देने के बाद से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वहीं माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।

उपचुनाव के 5 सितम्बर को होगे मतदान

घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा व नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है। बताते चले कि घोसी सीट के उपचुनाव के लिए 5 सितम्बर को मतदान होगा व 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।

Also Read: