India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के बस्ती में PWD का एक अनोखा कारनामा सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि PWD कार्यालय में एक्सईन की कुर्सी पर जिले के बड़े वाले अफसर न बैठकर मुंडेरवा थाने का अपराधी बैठकर धौंस दिखा रहा है, बल्कि टशन दिखाने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने कुर्सी पर बैठकर फ़ोटो सेशन भी कराया। इसे सोशल साइट्स पर शेयर कर दिया। कुछ देर में देखते ही देखते फोटो वायरल भी हो गई। जैसे ही फ़ोटो वायरल हुई वैसे बस्ती की पुलिस जनाब हिस्ट्रीशीटर को खोजने में लग गई है।
आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
बस्ती का लोक निर्माण विभाग (PWD) उस समय काफी चर्चा में आ गया जब अधिकारी की गैरमौजूदगी में 1 अपराधी जो मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है न सिर्फ एक्सईन की कुर्सी पर बैठ गया और रौब झाड़ने के लिए फ़ोटो भी खिंचावाई। इतना ही नहीं उसने फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया। फिर क्या था ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो शख्स एक्सईन की कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, असल में वह AC रिपेयर का काम करता है और साथ ही साथ वह मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसका नाम शमसुद्दीन है, जो रामपुर गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज है।
हरकत पर उसको खोज रही
PWD के एक्सईन अवधेश कुमार के पास लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के साथ-साथ प्रांतीय खण्ड का भी अतिरिक्त चार्ज है। इस वजह से वह अपने कार्यालय में भी मौजूद नहीं थे. जिस पर AC रिपेयर करने आये शमसुद्दीन नाम के शख्स का मन भी डोल गया। मौके का फायदा उठाते हुए उनकी कुर्सी बैठ गया और फ़ोटो खींचकर सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया। लेकिन उसकी यह 1 गलती उस पर बहुत भारी पड़ गयी। जिस वजह से अब बस्ती पुलिस उसकी हरकत पर उसको खोज रही है।