UP on the Path of Development पीएम मोदी रखेंगे 475 करोड़ की लागत से होगा डेयरी संकुल की आधारशिला
इंडिया न्यूज, वाराणसी।
UP on the Path of Development: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन बाद एक बार फिर यूपी दौरे पर हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने करखियांव स्थित 870.16 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा 1225.51 करोड़ की पांच अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 475 करोड़ का डेयरी संकुल है। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी को तैयार होने में दो वर्ष का समय लगेगा। इस प्लांट में प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा जौनपुर व मछलीशहर के सांसद अन्य क्षेत्रों के विधायक मौजूद रहेंगे।
यूपी और मेरी ओर से पीएम का आभार: सीएम योगी Thanks and thanks to PM- CM Yogi
UP on the Path of Development: सीएम योगी ने कहा कि किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने जा रहा है। 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी काशी को मिलेगी। योगी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। काशी की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है, इसके लिए पीएम का मेरी और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से आभार व धन्यवाद।
Read More:India Created History प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरे दिन सफल परीक्षण
Read More: Terrorists’ Plans Failed सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया आरडीएक्स बरामद
Connect With Us : Twitter Facebook