India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede Latest Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात एसआई अंजनी कुमार राय की मौत हो गई। वह पुलिस विभाग की ओर से प्रयागराज मेला क्षेत्र में तैनात थे। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में उनकी मौत की अफवाह उड़ी थी। लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौत तबीयत खराब होने से हुई है तो बात साफ हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाकुंभ में तबीयत खराब होने के कारण सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत हो गई।

पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी

प्रयागराज पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क कर उनकी मौत की खबर दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे। वह गाजीपुर के बसुका गांव के मूल निवासी बताए जाते हैं। लेकिन वर्तमान में उनका परिवार गोरखपुर में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में मातम का माहौल छा गया। पहले तो महाकुंभ में मची भगदड़ में उनकी मौत की अफवाह उड़ी, लेकिन बाद में संबंधित अधिकारी ने बताया कि उनकी मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है तो बात साफ हो गई। 

Maha Kumbh Stampede: भगदड़ के बाद महाकुंभ में हुए 3 बड़े बदलाव, VIP पास रद्द, गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक

कौन हैं अंजनी राय?

अंजनी राय चार भाइयों में सबसे छोटे थे। सबसे बड़े भाई कृष्णानंद राय प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर हैं। मृतक अंजनी के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि अंजनी का परिवार गोरखपुर में रहता है। अंजनी की 3 बेटियां और 1 बेटा है जो सबसे छोटा है।

Mahakumbh 2025: एक खबर से परिजनों में मचा कोहराम, महाकुंभ के भगदड़ में गोपालगंज के 4 महिलाओं की मौत