India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष ने अवधेश प्रसाद को राजा अयोध्या के तौर पर पेश किया। जिसके बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। बीजेपी ने इसे भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान बताया है। साथ ही कहा है कि अखिलेश ने अपने सांसद की तुलना भगवान राम से की है।
क्यों बढ़ा विवाद?
दरअसल अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ संसद जा रहे थे, तभी पत्रकारों ने उनसे आपातकाल को लेकर सवाल पूछा। इस दौरान उन्होंने आपातकाल के दौरान सपा के योगदान को बताते हुए अवधेश प्रसाद का जिक्र किया और कहा कि लोकतंत्र रक्षक सिपाही अवधेश प्रसाद जी हमारे साथ खड़े हैं। अवधेश जी..’राजा अयोध्या। इसपर बीजेपी ने सपा अध्यक्ष के इस बयान को तुरंत लपक लिया और हमला बोलना शुरू कर दिया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और अवधेश प्रसाद को राजा अयोध्या कहने पर सवाल उठाया और कहा कि ये सनातन का अपमान है।
भाजपा ने बोला हमला
उन्होंने कहा कि 37 सीटें जीतने के बाद सपा अहंकारी हो गई है, इसीलिए वे अपने एक सांसद की तुलना भगवान श्री राम से करने लगे हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सबको पता है कि अयोध्या का राजा कौन है और कौन हमेशा रहेगा। आज आप अपने एक सांसद की तुलना भगवान श्री राम से कर रहे हैं। 37 सीटें जीतने के बाद आप इतने बड़े हो गए हैं कि आप अपनी तुलना भगवान राम से करने लगे हैं। उन्हें अयोध्या का राजा बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन, हिंदू धर्म और रामचरितमानस के बाद अब सनातन का लगातार अपमान हो रहा है।