India News (इंडिया न्यूज), Hindu Yuva Vahini: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के अंदर कलह चल रहा है। जिसमें एक तरफ सीएम योगी हैं, तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या खड़े हैं। इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान आया है। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि हिंदू युवा वाहिनी आज भी पूरी तरह से तैयार है। उनके पुराने कार्यकर्ता आज भी सीएम योगी के साथ हैं, हम बस योगी जी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की फौज तैयार है। हम बस सीएम योगी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।
क्या फिर हिंदू युवा वाहिनी को लांच करेंगे योगी?
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन कुछ कारणों से भंग हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह हमेशा के लिए भंग रहेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम योगी को हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है, जिसमें हमारे अपने लोग भी शामिल हैं। पूरे प्रदेश के 75 जिलों में हमारी हिंदू युवा वाहिनी थी। वे सभी कार्यकर्ता आज भी सीएम के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना तैयार है, जब भी जरूरत होगी, सेना खड़ी होगी। उन्होंने दावा किया कि जब योगी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब संगठन के लिहाज से हम साढ़े चार लाख कार्यकर्ताओं की संख्या तक पहुंच रहे थे। वे कार्यकर्ता आज भी हमारे साथ हैं। वे कहीं नहीं गए। कोई भी सपा-बसपा में शामिल नहीं हुआ।
Israel on Turkey: ‘अपने देश जाओ…’, तुर्की के इस कदम से भड़का इजरायल
हिंदू युवा वाहिनी के साथ अभी भी लाखों कार्यकर्त्ता
बता दें कि, भाजपा नेता ने कहा कि सभी लोग आज भी सीएम के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। अगर हिंदू युवा वाहिनी आज सक्रिय होती तो राहुल गांधी प्रदेश के किसी कोने में घुस नहीं पाते। मैं कहता हूं कि हिंदुओं को कट्टर बनना पड़ेगा, नहीं तो उन्हें गालियां मिलती रहेंगी। हमने कल डुमरियागंज में हिंदुत्व पर हमला-महाप्रलय का निमंत्रण के नाम से संगोष्ठी की। दरअसल, बीजेपी की अंदरूनी कलह तब सबके सामने आ गई, जब केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी बीजेपी के समीक्षा बैठक में सरकार से बड़ा संगठन है बोल दिया। जिसके बाद से लगातार नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया था। अब देखना होगा की बीजेपी सीएम योगी के साथ खेल करती है या सीएम योगी बीजेपी के साथ। जो भी हो ये संगठात्मक लड़ाई दिल्चस्प होते जा रही है।
हनीयेह की मौत पर Instagram को लगा बड़ा झटका, तुर्की ने उठया बड़ा कदम