India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सियासी हमले तेज हो गए हैं। दरअसल, सीएम योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए बोला था कि अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं होता है।अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखकर सीएम योगी के बयान पर जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में भय के वातावरण में डबल इंजन दुबक गया है।
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं है। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है। निंदनीय बयान! हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों के पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा था कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का पद पाना चाहते हैं। उन्हें कम से कम पीएम का रोल प्ले नहीं करना चाहिए। ये काम प्रधानमंत्री जी का है दुनिया में किस देश के साथ कैसे संबंध रखने हैं।
योगी बनना चाहते हैं पीएम- सपा प्रमुख
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि वो दिल्ली के फैसलों में दखल न दे। बताते चलें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता है। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक होंगे। इस बीच उन्होंने बांग्लादेश का ज़िक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो ग़लतियां यहां नहीं होनी चाहिए। अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे।
Mamata Banerjee का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट? CM पर किसे हुआ शक? मचा बवाल