India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह मची हुई है। दिल्ली में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में हाईकमान के साथ बैठक के बाद अब यूपी में सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है। भाजपा की अंदरूनी कलह फिलहाल खत्म होती नजर आ रही है। सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले हुई विधानमंडल दल की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सीएम योगी के साथ मौजूद रहे। इससे पहले दोनों डिप्टी सीएम एक ही कार से विधानसभा पहुंचे थे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
बैठक के बाद साथ दिखे दोनों डिप्टी सीएम
बता दें कि, विधानमंडल दल की बैठक के बाद जब सीएम योगी मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे तब भी दोनों डिप्टी सीएम उनके बगल में खड़े हुए नजर आए। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि पूरी लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है। विपक्ष ने सारा भ्रम इसी प्लेटफॉर्म पर फैलाया। उन्होंने भाजपा के सभी विधायकों और मंत्रियों से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को कहा। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से सदन में समय से आने और पूरे समय मौजूद रहने को कहा।
सीएम योगी ने क्या कहा?
योगी ने कहा कि, जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। पार्टी सदन में विपक्ष के हर हमले का मजबूती से जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जुटने की भी बात कही। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी सभी को संबोधित किया।