India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: यूपी में आए दिन सियासी घमासान मचा हुआ है। मंगलवार का दिन लखनऊ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक रूप से अहम साबित हुआ। विधानसभा से लेकर संसद तक माहौल मुद्दों और हास्य से भरपूर रहा। एक तरफ उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चाचा शिवपाल यादव पर मूर्ख बनने का तंज कसा। इस पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया, जिसके बाद शिवपाल को लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम ने भी शिवपाल यादव पर चुटकी लिया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सीएम योगी का शिवपाल यादव पर चाचा को गच्चा का मंजे लेने के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य भी पीछे नहीं हटे। केशव प्रसाद ने अपने एक बयान में शिवपाल के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि, जो कानून आया है वह उत्तर प्रदेश के अंदर समय-समय पर जिस तरह की परिस्थितियों होती है उसके आधार पर बनाया जाता है, सरकार विधेयक लाने का काम करती है और इस आधार पर यह भी कानून आया है। इसके बाद उन्होंने आगे कहा, साल 2027 को लेकर जिस तरह से शिवपाल यादव कह रहे हैं वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं।
Delhi IAS Coaching Centre Tragedy: खान सर की कोचिंग तक क्यों पहुंची जांच की आंच? मची अफरा-तफरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 28 जुलाई को यूपी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की थी। कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने ब्राह्मण चेहरे माता पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया। सांसद बनने से पहले अखिलेश इस पद पर थे। सपा के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे कि सपा से इस पद के लिए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को चुना जाएगा। इसे लेकर सीएम योगी ने सपा पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देता हूं, आखिर अपने चाचा को गच्चा दे ही दिया।
Bigg Boss के घर में Arman Malik का गेम ओवर, अब पहली पत्नी पायल से तलाक लेंगे यूट्यूबर?
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.