India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल भी मची हुई है। लगातार बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री बदलने की आहट थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का दबदबा बरकरार है और वही यूपी के ‘असली बॉस’ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं। दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की है। पीएम मोदी ने योगी सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि दूसरे राज्यों को भी यूपी की नीतियों को अपनाना चाहिए।
बैठक में सीएम योगी ने क्या कहा ?
बता दें कि, मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने ग्राम सचिवालय डिजिटलीकरण और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रेजेंटेशन दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। यह योजना यूपी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम है। प्रेजेंटेशन में सीएम योगी ने कहा कि डिजिटलीकरण की प्रक्रिया के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन मुहैया कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण लोगों के समय और संसाधनों की बचत होगी। इसके साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विभिन्न उद्योग और कारोबार को बढ़ावा देने की योजना भी शामिल है। भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ गंगा मिशन और स्वच्छ भारत अभियान पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी योगी का किया तारीफ
उत्तर प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों को भी योगी सरकार की योजनाओं को लागू करना चाहिए।
सीएम योगी ही रहेंगे यूपी के सीएम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और 2027 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके साथ ही खबर यह भी है कि केंद्रीय नेतृत्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयानों से खुश नहीं है। पिछले हफ्ते यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ कर दिया था कि पार्टी यूपी में चेहरा बदलने के मूड में नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि राज्य में सीएम बदलने की कोई चर्चा या बात नहीं चल रही है।
UPSC Delhi Coaching Centre Flooding: दिल्ली पुलिस MCD को जारी करेगा नोटिस, अधिकारियों से होगी पूछताछ