India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में मचे सियासी घमासान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। हम पूरे अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी माना कि लोकसभा चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। हमारी जो भी कमियां थीं हम उन पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पद को लेकर भी खुलकर बात की और कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा बिल्कुल गलत है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या चल रहा है, यह सवाल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। बयानबाजी चल रही है और बैठकों का दौर भी चल रहा है। इन सबने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।
सीएम बदलने को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बात की और सीएम बदलने समेत कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे वैसे नहीं आए जैसा हमने सोचा था। चौधरी ने कहा कि यूपी में अब उपचुनाव होने वाले हैं और संगठन की स्थिति काफी मजबूत है। उपचुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि यूपी की जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी।
नेमप्लेट मामले पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
नेमप्लेट विवाद पर भी भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखवाने का अधिकार है, लेकिन लंबे समय से इसका पालन नहीं हो रहा था। अब बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेकर निकलते हैं और यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हालांकि हम कोर्ट के आदेश का भी बखूबी पालन करेंगे। आपको बता दें कि नेमप्लेट विवाद में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवडियों का गुस्सा, मेरठ में तोड़ी कार, जमकर हुई मारपीट