India News (इंडिया न्यूज), Awadhesh Prasad: लोकसभा चुनाव 2024 में अगर कोई सीट चर्चा में रही तो वो अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट थी। यहां से जीते समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं। यहां तक कि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी उनसे मिलने की इच्छा जताई।
आज दोनों नेताओं की मातोश्री में मुलाकात भी हुई। अब इस मुलाकात के बाद अवधेश प्रसाद ने खुलासा किया कि उद्धव ठाकरे उनसे क्यों मिलना चाहते थे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे से इसलिए मिलने आया था क्योंकि वो जानना चाहते थे कि हम अयोध्या से कैसे जीते। वो अयोध्या जहां बीजेपी ने राम मंदिर बनाया। नारा दिया गया था ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’। उसके बाद भी अयोध्या की जनता ने बीजेपी को नकार दिया।यही बात उद्धव ठाकरे समझना चाहते थे।”
अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, “ये बहुत अच्छी मुलाकात रही। यूपी की जनता बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है। इसलिए उन्होंने लोकसभा में उन्हें सबक सिखाया। अब विधानसभा उपचुनाव में भी उन्हें सबक सिखाएंगे।”
कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नेमप्लेट विवाद पर प्रसाद ने कहा, ”कांवड़ यात्रा के दौरान नेमप्लेट लगाने का योगी सरकार का आदेश सरकार की सांप्रदायिक सोच को दर्शाता है। यह नागरिक की इच्छा की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है। यह आदेश सिर्फ प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए जारी किया गया है। योगी सरकार के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह इस तरह के बेतुके आदेश दे रही है।”
उन्होंने दावा किया कि यूपी में होने वाले सभी दस विधानसभा उपचुनाव में सपा जीतेगी। जनता अखिलेश यादव की पीडीए के साथ है। राष्ट्रपति जिस भी उम्मीदवार को टिकट देंगे, हम उसे जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।” लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रपति समेत कई बड़े लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लाया गया था। भाजपा ने इतनी मेहनत की, फिर भी वह यूपी में लोकसभा चुनाव हार गई। अब भाजपा इन दस सीटों पर चाहे जितने भी पर्यवेक्षक नियुक्त कर ले, उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…