India News (इंडिया न्यूज),UP: लोकसभा चुनाव 2024 में UP में BJP के खराब प्रर्दशन के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी धर्म संकट में फंसी नजर आ रही है। विधानसभा के उप-चुनाव से पहले यूपी सीएम योगी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जिससे सूबे का माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अहम बात कही है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया बड़ा खुलासा
सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को यह गलतफहमी हो गई कि सारी चुनावी जीत उनकी वजह से बीजेपी को हासिल हुई है। ‘एएए मीडिया’ की नीलू व्यास से बीजेपी नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मानसिकता है कि बीजेपी में कोई ऐसा न हो, जो उन्हें चैलेंज दे सके।
खराब प्रदर्शन के लिए योगी जिम्मेदार नहीं हैं-सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ तौर पर यह कहा कि यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन (लोकसभा चुनाव में) के लिए योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार नहीं हैं। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि योगी आदित्यनाथ को आखिरकार हटाने का कारण क्या है? बीजेपी विधानसभा चुनाव तो नहीं हारी है न?
बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार जिसकी खून से लिखी मिलती थी चिट्ठियां, आज के दिन ही ली थी अंतिम सांस
सबकुछ तय करते है मोदी, शाह और नड्डा -सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, संसद में उनका (सीएम योगी) योगदान तो बहुत कम था। सबकुछ तो दिल्ली से मोदी, शाह-नड्डा तय करते थे। बीजेपी नेता का दावा है कि किसे टिकट दिया जाना है? यह भी ऊपर के दो-तीन लोग तय करते थे, जबकि औरों को कुछ पता नहीं होता था।
स्थिति भांपकर आगे की तैयारी कर लेनी चाहिए थी-सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि कार्यकर्ता जब घर में बैठ जाएगा तब क्या होगा। उनका तो पसीना निकल रहा है पर फायदा कोई और पा रहा है। बीजेपी नेता बोले कि सीएम योगी को समझना चाहिए था कि ये (किनारे लगाना) होगा। उन्हें स्थिति भांपकर आगे की तैयारी कर लेनी चाहिए थी।