अगले साल की शुरूआत में ही तीन नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में आने वाली हैं साथ ही ये कारें पेट्रोल कारों की तरह किफायती दामों पर भी उपलब्ध हो सकती हैं चलिए जानते हैं अगले साल आने वाली कारों की पूरी लिस्ट और उनके फिचर्स-
सिट्रोएन सी3 ईवी इस कार के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है, इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन 10 लाख रुपये से कम कीमत में आ सकता है, सिट्रोएन इस कार की लॉन्चिंग अगले साल शुरूआत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सकती है कंपनी की सबसे सस्ती कार टिआगो की बिक्री अगले साल से शुरू हो जाएगी।
MG Air EV इस कार को एंट्री-लेवल EV की पेशकश करेगी इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है एमजी ने इस कार को सबसे पहले 2020 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था कंपनी इस ईवी के इंडोनेशियाई वर्जन में, दो तरह के बैटरी पैक का विकल्प देती है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान के अनुसार एमजी अपनी इस कार को साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश करने वाली है।
यह टाटा की एंट्री लेवल की हैचबैक कार टाटा टियागो का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन है टाटा इस कार की डिलीवरी नए साल में शुरू करने वाली है इस कार में 19.2kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जो 250 किमी और 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है इस कार के छोटे बैटरी वाले वेरिएंट की शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है, जिसके साथ मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 61 PS की पॉवर और 104 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट प्रोड्यूस करता है, टाटा की इस कार में 3.3kW का AC चार्जर भी मिलेगा।
ये भी पढ़े- Car Maintenance Tips: कार मेंटेनेंस है बेहद आवश्यक, इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के हसनपुरा ए महरो मोहल्ले से एक…
Benefits Of Cold Showers: ठंडा पानी पीना सेहत के लिए जितना हानिकारक बताया जताया है…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: पिछले दस दिनों से सीकर जिले के फतेहपुर…
India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को 22,460 करोड़ रुपये…
Death of S.A. Basha: एस ए बाशा की मौत के बाद, उनके अंतिम संस्कार में…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला…