Upendra Kushwaha refused to leave JDU: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर लगाई जा रही सियासी कयासों के बीच उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह जेडीयू को नहीं छोड़ रहें हैं। कुशवाहा ने आज पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता बुलाई। जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जेडीयू के अलावा किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कुशवाहा ने आगे कहा कि भले ही नीतीश कुमार मुझसे जद (यू) छोड़ने के लिए कहें, मैं नहीं करूंगा। मैंने जिम्मेदारी ली है और इस पार्टी को बचाने के लिए लड़ूंगा। मैं जद (यू) की मौजूदा स्थिति से निराश हूं। मैं सीएम (नीतीश कुमार) को सिर्फ यही सलाह दे सकता हूं कि वह पहचानें कि कौन अपना है और कौन नहीं।
कुशवाहा ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में कुछ बातें कही जा रही हैं और सीएम (नीतीश कुमार) ने भी उन बातों को बढ़ावा दिया है। कुछ कह रहे हैं कि राजद के साथ समझौता हुआ है…मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की अपनी मांग दोहराता हूं।
उल्लेखनीय है कि कुशवाहा के दिल्ली दौरे के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी। इससे पहले भी कुशवाहा जेडीयू के कई कार्यक्रम से दूर रहे। उनकी सीएम नीतीश कुमार से सीधी मुलाकात नहीं हो पा रही थी। जिसकी वजह से उनके पार्टी छोड़ने के कयासों को बल मिला। इस पूरे मामले पर सीएम नीतीश कुमार मे भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके आने- जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सीएम नीतीश कुमार ने आज भी स्पष्ट करते हुए कहा है कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोग पार्टी के भीतर बात करें… मेरे पास केवल स्नेह है, पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…