Parliament News: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। चौथे दिन भी सदन की शुरुआत जोरदार हंगामें के साथ हुई। एक तरफ राज्यसभा में तो दूसरी ओर लोकसभा सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा रहा। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे इस गतिरोध की संभावना नहीं है।

हिंडनबर्ग अडानी विवाद पर जोरदार हंगामा

चौथे दिन की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि हिंडनबर्ग-अडानी विवाद को लेकर हंगामे के साथ शुरू हुई। बता दें कि सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं संग बैठक की थी। साथ ही ये भी कहा था कि हिंडनबर्ग अडानी विवाद के मुद्दे पर जेपीसी की मांग पर विपक्ष साथ खड़ा है।

हंगामे के कारण नहीं चल पा रही संसद

राहुल गांधी को लेकर लगातार हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। संसद में सत्तापक्ष के नेता लगातार नारे लगा रहे हैं कि राहुल गांधी माफी मांगे। वहीं दूसरी ओर विपक्ष सांसद भी लगातार अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं, साथ ही नारेबाजी और हंगामा भी देखने को मिला।

अधीर रंजन चौधरी ने दी चुनौती

तो वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने सत्र के दौरान कहा कि ‘रोज ये सरकार सदन को ठप करवाना चाहती है और ये लोग इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं। ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। चुनाव को देखते हुए ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘केंद्र सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो… हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है।’