इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
यमुनानगर के टोल प्लाजा पर कल चार साहिब जादा के फाडे गए पोस्टर को लेकर सिख समुदाय ने आज यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया और फाड़े गए पोस्टर को लेकर आरोपियों की मांग करने लगे । जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने मौके को संभालते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर और सुपरवाइजर व अन्य दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सिख समुदाय को शांत किया।
सिख समुदाय की ओर से फैसला किया गया की टोल प्लाजा कर्मचारियों ने जिस तरह से चार साहिबजादा के पोस्टर फाड़े उसको लेकर 1 साल के लिए टोल प्लाजा पर चार साहिबजादो का बड़ा फ्लेक्स लगाया जाएगा । जिस पर चार साहिबजादे की तस्वीरें होंगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । (Uproar Over Dishonesty)
बता दें कि कल चार साहिबजादा के टोल प्लाजा पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया गया था जिसको लेकर सिख समुदाय उग्र हो गया और पोस्टर फाड़े गए आरोपियों के बारे में जांच करने लगे । मौके पर पहुंचकर डीएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बात करते हुए कहा। वहीं पर आज एक बार फिर सिख समुदाय ने टोल प्लाजा पर इकट्ठे होकर जाम लगा दिया और कहा कि फाड़े गए पोस्टर के आरोपियों को सामने लाया जाए और उनका मुंह काला किया जाए । (Uproar Over Dishonesty)
लेकिन वहीं पर सिख समुदाय के गुरुद्वारे के संत ने कहा कि उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए इतना ही काफी है । वहीं पर पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर सुपरवाइजर व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी । जिस पर सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि उनकी सजा यही है कि टोल प्लाजा पर 1 साल के लिए चार साहिबजदों की बड़ी फ्लेक्सी लगाई जाए ,ताकि वह इसे हर रोज सेवा का रूप दे सकें । (Uproar Over Dishonesty)
वहीं पर डीएसपी प्रमोद दुग्गल ने कहा कि चार साहिबजादा दिवस पर सिख समुदाय द्वारा टोल प्लाजा पर फ्लेक्स लगाए गए थे । जिसको लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उन्हें फाड़ दिया था जिसकी वजह से सिख समुदाय ने नाराज होकर टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। आज टोल प्लाजा मैनेजर सुपरवाइजर व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । वहीं पर डीएसपी ने कहा कि सिंह सभा की ओर से 11 सदस्य कमेटी बनाकर जो भी है कहा जाएगा, उस पर कार्रवाई कर दी जाएगी ।
Uproar Over Dishonesty
Also Read : Mukesh Ambani on Succession लीडरशिप के लिए नई पीढ़ी तैयार : मुकेश अंबानी
Also Read : Piyush Jain Case : पीयूष जैन के संबंध 50 देशों से