India News (इंडिया न्यूज), UPSC CAPF 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 अप्रैल से शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए फॉर्म आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक ऑनलाइन भरा जा सकता है।

आवेदन पत्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड अवश्य जांच लें।

शैक्षिक योग्यता

बता दें कि, इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।

Reservation: चुनावी माहौल में Reservation पर चर्चा तेज, देश में एससी-एसटी आरक्षण पर जानें जनता की राय-Indianews

कैसे करें आवेदन?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में भर्ती अधिसूचना से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर आपको Click Here लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब आपको सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अन्य विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

खाली पदों का विवरण

इस साल यूपीएससी द्वारा कुल 506 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इनमें से बीएसएफ के 186, सीआरपीएफ के 120, सीआईएसएफ के 100, आईटीबीपी के 58 और एसएसबी के 42 पदों पर भर्ती की जाएगी।

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रन का लक्ष्य, कुलदीप यादव का चला बल्ला-Indianews