India News (इंडिया न्यूज),UPSC NDA and NA-1 Final Result:संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए और एनए-1 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीएससी ने एनडीए और एनए-1 परीक्षा इस साल 21 अप्रैल को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा के बाद रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के आधार पर कुल 641 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन अभ्यर्थियों को रैंकिंग के आधार पर नौसेना, सेना और वायुसेना में नियुक्त किया जाएगा।
कैसे करें चेक
यूपीएससी एनडीए और एनए 1 का फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर चेक किया जा सकता है। इसके लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर यूपीएससी एनडीए और एनए फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुले पेज पर अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद पेज को डाउनलोड करना होगा।
सेना में भर्ती होने के लिए 12वीं पास के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा है। इस तरह से वायु सेना, थलसेना और नौसेना के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसका इंटरव्यू बेहद कठिन माना जाता है। यह 5 दिनों तक चलता है। इसमें ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल टेस्ट, मेंटल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होता है। इसके लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी सेंटर जाना पड़ता है।
NCP शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कौन देगा अजित पवार को टक्कर